ग्राहक पंचायत ने देलगी स्कूल में किया वृक्षारोपण, विभिन्न प्रजातियों के लगाए 200 पौधे

ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बच्चों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष से वायु और वायु से आयु मिलती है।

0

सोलन : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने वीरवार को सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल देलगी में वृक्षारोपण किया। इसमें स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सदस्यों के अलावा एसएमसी प्रधान, विद्यार्थियों और अध्यापकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में अनार, कचनार, आंवला और अमरुद आदि प्रजातियों के 200 पौधे लगाए गए।

इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल राजमन सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल एसएमसी अध्यक्ष चेतन शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के प्रदेश सचिव सुरेश कुमार सिंगटा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बच्चों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष से वायु और वायु से आयु मिलती है। वृक्ष से हमें छाया, औषधि, लकड़ी, फल, ऑक्सीजन और भोजन प्राप्त होता है।

उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपभोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है, जल नहीं तो कल नहीं। उन्होंने बच्चों को स्कूल परिसर साफ सुथरा रखने, हर विद्यार्थी को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाने और उनका पोषण करके पूर्ण वृक्ष के रूप में विकसित करने की शपथ दिलाई।