विक्की ने जीता सोलनाइट अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट, फाइनल में धर्मेंद्र को हराया

मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को कैश प्राइज और ट्रॉफी-मोमेंटो प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्नूकर फोकस और कंस्ट्रेशन का खेल है।

0

सोलन : सोलनाइट स्नूकर अकादमी में आयोजित अमेच्योर स्नूकर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार रात खेला गया, जिसमें विक्की ने धर्मेंद्र डडवाल को हराकर खिताब जीत लिया।

RTO Add

फाइनल बेस्ट ऑफ-7 फ्रेम के रोमांचक मुकाबले में विक्की ने शानदार खेल दिखाते हुए 10,000 रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी जीती, जबकि धर्मेंद्र डडवाल को 4,000 रुपये का कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया।

फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह में जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान पुनीत वर्मा व सोलन डिस्टिलरी के ओनर अभिजॉय घोष ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला सोलन पत्रकार संघ के महासचिव अश्वनी शर्मा स्पेशल गेस्ट और हिमाचल दस्तक के चीफ मार्केटिंग मैनेजर वेद आर्य गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में 46वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज, इन टीमों में ऐसे खिलाड़ी जो बने निर्णायक क्षणों के असल हीरो

मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को कैश प्राइज और ट्रॉफी-मोमेंटो प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्नूकर फोकस और कंस्ट्रेशन का खेल है।

यहां खिलाड़ियों में टेलेंट की कमी नहीं है। केवल सही प्लेटफार्म की जरूरत है। सोलन में निष्क्रिय पड़ी जिला बिलियर्ड व स्नूकर एसोसिएशन को दोबारा सक्रिय करने की आवश्यकता है, ताकि यहां भी झाओ शिनटोंग, मार्क सेल्बी, रॉनी ओ’सुलिवन, जड ट्रम्प, नील रॉबर्ट्सन और पंकज आडवाणी जैसे खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।

टूर्नामेंट में 50 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
आयोजक करण शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल बेस्ट-ऑफ-सेवन फॉर्मेट में खेला गया। उन्होंने बताया कि पहली बार जिला सोलन पत्रकार संघ के दो खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर संघ का नाम रोशन किया।

ये भी पढ़ें:  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अक्षिव दत्ता ने किया कमाल, बैडमिंटन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पत्रकार संघ के प्रधान पुनीत वर्मा और महासचिव अश्वनी शर्मा ने वर्तमान में संघ के सदस्य व पूर्व में संघ के महासचिव रहे धर्मेंद्र डडवाल को फाइनल तक पहुंचने पर बधाई दी और अपनी ओर से 2100 रुपये सम्मानस्वरूप प्रदान किए।

करण शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट पूरी तरह स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ खेला गया और प्रीमियम इंग्लिश मानक वाली टेबलों पर आयोजित होने से खिलाड़ियों में उत्साह दोगुना नजर आया। इस अवसर पर सुमित, गुन्नू, मोहित, इंद्र सूरी, मनीष मेहता, विकास, जीतू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  फुटबॉल का रोमांच हाई : तीसरे दिन कुल्लू, चंबा, मंडी और सिरमौर में जीते मैच, लीग चरण समाप्ति के बाद सेमीफाइनल लाइन-अप तय