शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) एहतियाती तौर पर अभी हिमाचल से अमृतसर, जम्मू और पठानकोट के लिए रात्रि बस सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखेगा। निगम प्रबंधन का कहना है कि जब तक पड़ोसी राज्यों में हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक ये रूट बंद रहेंगे। हालांकि, दिन के समय बस सेवाएं नियमित समय के अनुसार चलती रहेंगी।
निगम प्रबंधन का कहना है कि इन रूटों पर यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। भारत-पाक तनाव के चलते रात में यात्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी, इसलिए यह फैसला लिया गया है। अमृतसर, जम्मू, कटरा और पठानकोट के लिए निगम लगातार बस रूटों की समीक्षा करेगा और उसी आधार पर बसों को चलाया जाएगा।

निगम प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि बसों को चलाने को लेकर आगामी दिनों में कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रूटों की समीक्षा की जाएगी और मंथन के बाद ही नाइट रूटों पर बस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रूटों की जानकारी ले लें और रात में सफर करने से बचें। निगम प्रबंधन का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।