विंटर अलर्ट : प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर ने जारी की ‘एडवाइजरी’, सभी स्कूल प्रमुखों को दिए ये निर्देश

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने 3 दिसंबर को डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक में दिए निर्देशों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से जिले के सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी विद्यालय प्रमुखों को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।

0

नाहन : जिला सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को ठंड से बचाने और इस मौसम में संभावित खतरों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां मकम्मल करने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने 3 दिसंबर को डीसी सिरमौर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बैठक में दिए निर्देशों का हवाला देते हुए तत्काल प्रभाव से जिले के सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी विद्यालय प्रमुखों को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी शीत ऋतु के दौरान जिले में कोई अप्रिय घटना न हो और बच्चे स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने कहा कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल भेजने से पहले ठंड से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करें। एडवाइजरी में जोर दिया गया है कि बच्चों को लेयरिंग में सही और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं, जिसमें स्वेटर, जैकेट के साथ-साथ टोपी, मफलर और दस्ताने अनिवार्य हैं। स्कूल यूनिफॉर्म के नीचे थर्मल या गर्म इनर पहनना जरूरी बताया गया है, साथ ही कानों को ढकने वाली टोपी का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:  पांवटा पुलिस की रिहायशी मकान में दबिश, बरामद की 12 ग्राम स्मैक, आरोपी गिरफ्तार

पोषण के मामले में बच्चों को ऐसा भोजन देने पर जोर दिया है जो उनकी इम्यूनिटी को मजबूत करे। सुबह के नाश्ते में गुड़ और ड्राई फ्रूट्स का सेवन कराने और घर का बना गर्म सूप या हरी सब्जियों का सेवन कराने का सुझाव दिया गया है। सर्दियों में बच्चों के लिए हल्दी वाला दूध (गोल्डन मिल्क) बेहद फायदेमंद बताया गया है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठंड के बावजूद बच्चों को रोजाना हल्के गुनगुने पानी से स्नान कराने और रूखी त्वचा से बचाव के लिए मॉइश्चराइजर लगाने को कहा गया है।

इसके अलावा बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ जैसे संतरा व आंवला, शहद व अदरक का सेवन करवाने पर भी जोर दिया है। सर्दी से बचने के लिए घरेलू उपाय जैसे हल्दी, अदरक और तुलसी का काढ़ा पिलाने, गर्म पानी पिलाने और ठंडे पेय से बच्चों को दूर रखने की सलाह दी है। साथ ही सुबह के समय धूप में बिठाने को भी निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें:  चंबा-पठानकोट एनएच पर बड़ा हादसा, महिला सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन को विशेष रूप से सतर्क रहने और तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बैग में एक अतिरिक्त स्वेटर या टोपी अवश्य रखी जाए और थर्मस में गर्म पानी या दूध देना सुनिश्चित करें। कोहरे की स्थिति में बच्चों को समूह में चलने के लिए प्रोत्साहित करने और स्कूल बस के लिए वैकल्पिक परिवहन पर विचार करने की सलाह दी गई है।

स्कूलों को भी सुरक्षा प्रणालियां जैसे सीसीटीवी कैमरे और प्रवेश नियंत्रण को दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं। एडवाइजरी में कर्मचारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में प्रशिक्षित करने, नियमित सुरक्षा ऑडिट करने और कोहरे की स्थिति के लिए एक आपातकालीन योजना बनाने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है, जिसमें कोहरा कम होने तक बच्चों को स्कूल में सुरक्षित रोकना या उन्हें घर भेजने की योजना शामिल हो। विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि सर्दियों में थोड़ी सी सावधानी बरतकर बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है और उन्हें ऊर्जा से भरपूर बनाए रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से 32 साल के राहगीर युवक की मौत