सराहां : जिला सिरमौर के सराहां में 10.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली न्यायिक अदालत परिसर का हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया ने वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस न्यायिक अदालत परिसर के बनने से लोगों को न्याय सुविधा मिलने मे आसानी होगी और इस भवन में लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज ने सराहां में वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि एवं मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश गण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का इस अवसर पर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधान बार एसोसिएशन सराहां अरुण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर कार्यवाहक डीसी सिरमौर एलआर वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी, एसडीएम पच्छाद डा. प्रियंका चंद्रा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, प्रधान बार एसोसिएशन नाहन अमित अत्री, प्रधान बार एसोसिएशन राजगढ आरएस ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत सराहां सुरती चौहान, अधिवक्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.