कमांडेंट अंशुमान रतूड़ी सहित इन 8 वीरों को राष्ट्रपति से मिलेगा तटरक्षक सेवा मेडल

0
Indian Coast Guard

नई दिल्ली|
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के 8 वीरों को तटरक्षक मेडल से सम्मानित करने की घोषणा कर दी है. दरअसल, ये पुरस्कार राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा में उनकी विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/मेधावी सेवा के कार्यों को मान्यता देते हैं. भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में इन वीरों की अटूट प्रतिबद्धता और असाधारण सेवा अनुकरणीय रही है.

इन वीरों में शामिल कमांडेंट अंशुमान रतूड़ी को तटरक्षक मेडल (शौर्य) से सम्मानित किया गया है. अंशुमन की इस उपलब्धि पर न केवल उनकी कर्मस्थली केरल, बल्कि उनकी जन्म भूमि उत्तराखंड में भी खुशी की लहर है. इसके अलावा एडीजी अनिल कुमार हर्बोला और आईजी होमेश कुमार शर्मा को विशिष्ट सेवा, असिस्टेंट कमांडर मनीष सिंह और समीर रंजन, यू/एनवीके (आर) को तटरक्षक मेडल (शौर्य), आईजी ज्योतिंद्र सिंह, डीआईजी अतुल जोशी और शानमुगम संकर, पी/अध (पी) को भी तटरक्षक मेडल मेरिटोरियस सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

इन पुरस्कारों के साथ देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईसीजी कर्मियों की बहादुरी और समर्पण को अदम्य साहस का परिचय देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि ये वीर देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत और समर्पण को मान्यता देता है. यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान है. उधर, इन वीरों के परिवार और मित्रों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.