पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

0

भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया है। पहलगाम हमले के करीब 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।

ये हमले मंगलवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। दरअसल, ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं। इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है।

पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे। भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद पूरा भारत देश बदले की आग में झुलस रहा था। आखिर मंगलवार को रात भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेनाओं ने 3 से 4 घंटे के भीतर इस जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया।

भारतीय सेना ने कहा, “न्याय परोसा गया है”। आगे की जानकारी के लिए 10 बजे के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत ब्रीफिंग होगी।