क्या इस बार ब्राह्मण बिरादरी को मिलेगी सिरमौर भाजपा की सरदारी! इनकी दावेदारी पर चर्चा

पांचों विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो श्रीरेणुकाजी को छोड़कर बाकि सभी विधानसभा क्षेत्रों से जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. केवल 90 के दशक में हीरा सिंह ही श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से जिला अध्यक्ष रहे. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र संगठनात्मक नजरिये और भाजपा की आपसी गुटबाजी के चलते भाजपा की पकड़ से हमेशा दूर रहा है.

0
सिरमौर में अब तक रहे भाजपा जिला अध्यक्ष

नाहन : हिमाचल में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के मध्यनजर मंडलों के बाद अब जिला अध्यक्ष पद के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, चर्चाएं इसलिए भी तेज हैं क्योंकि प्रदेशाध्यक्ष जिला से ही ताल्लुक रखते हैं. यहीं से पूरे प्रदेश का समीकरण निकाला जा रहा है.
जहां तक सिरमौर भाजपा के जिलाध्यक्ष की ताजपोशी का सवाल है तो यहां आज तक सिरमौर में ब्राह्मण बिरादरी को अधिमान नहीं मिला है. जबकि, भाजपा की जीत में ब्राह्मणों का कॉडर वोट भी हमेशा निर्णायक रहा है. जहां कांग्रेस पार्टी भी इस बार ब्राह्मण वर्ग को साधने में लगी हैं, वहीं भाजपा हाईकमान भी सिरमौर की मजबूत किलाबंदी के लिए ब्राह्मण बिरादरी को लेकर फीडबैक ले रहा है.
बता दें कि जिला सिरमौर में राजपूतों के बाद ब्राह्मण बिरादरी बाहुल है. जबकि तीसरे नंबर पर अनुसूचित जाति और अन्य जातियां हैं. जिला में 28 फीसदी ब्राह्मण और 32 फीसदी के आसपास राजपूत और 18 फीसदी के आसपास दूसरी जातियां हैं.
अगर पांचों विधानसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो श्रीरेणुकाजी को छोड़कर बाकि सभी विधानसभा क्षेत्रों से जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. केवल 90 के दशक में हीरा सिंह ही श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से जिला अध्यक्ष रहे. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र संगठनात्मक नजरिये और भाजपा की आपसी गुटबाजी के चलते भाजपा की पकड़ से हमेशा दूर रहा है.
ऐसे में हाईकमान का भी फोकस इस बार श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को लेकर ज्यादा माना जा रहा है. श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से जहां राजपूत वर्ग से बलवीर ठाकुर का नाम चर्चा में चल रहा है तो वहीं सिरमौर मार्केटिंग कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला सिरमौर भाजपा के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा का नाम भी मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है. उनके पास संगठन को चलाने का अच्छा खासा तुजुर्बा भी है. इसके साथ साथ नाहन से पूर्व मंडल अध्यक्ष रौनकी राम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तपेंद्र शर्मा, राजगढ़ के जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा, पच्छाद से सुरेंद्र नेहरू, पांवटा से मदन शर्मा, श्री रेणुकाजी से पूर्व बीडीसी चेयरमैन मेलाराम शर्मा के नाम भी चर्चा में हैं.
जानकारी ये भी है कि ट्राई सिटी चंडीगढ़ में हो रही भाजपा की बड़ी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ जिला अध्यक्षों पर भी फाइनल निर्णय लिया जा सकता है. बहरहाल, जिला में भाजपा को मजबूत किलाबंदी करने में न केवल श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र को लेकर, बल्कि जातीय समीकरण के आधार पर ब्राह्मण वर्ग को भी विश्वास में लेना जरूरी होगा.

अब तक ये रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष
सिरमौर में अबतक प्रताप सैनी, जीत सिंह नेगी, जोगेंद्र सिंह ठाकुर, चंद्रमोहन ठाकुर, हीरा सिंह ठाकुर, दलीप सिंह तोमर, बलदेव सिंह भंडारी और बलदेव तोमर भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. मौजूदा समय में विनय कुमार गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन हैं.