15 करोड़ से बनेगी सालवाला-सतौन सड़क, उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

उद्योग मंत्री ने सतौन में 15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सालवाला-भटरोड-सतौन (saalwala-bhatrog-sataun road) सड़क का भूमि पूजन और 1.35 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सतौन का शिलान्यास भी किया.

0

शिलाई :  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शडियार में आयोजित वार्षिक समारोह में शिरकत की. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह लगन व मेहनत के साथ अपने भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करें. आज प्रतिस्पर्धा का युग है. इस दौरान वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शडियार के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की और स्कूल परिसर में मंच निर्माण के लिए 2 लाख की घोषणा के अतिरिक्त स्कूल में 50 लीटर का वाटर कूलर स्थापित करने की भी घोषणा की. उद्योग मंत्री ने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए 25 हजार की घोषणा की. इसके बाद उद्योग मंत्री ने सतौन में 15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सालवाला-भटरोड-सतौन (saalwala-bhatrog-sataun road) सड़क का भूमि पूजन और 1.35 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सतौन का शिलान्यास भी किया. सतौन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श चिकित्सालय खोला जाएगा, जिसमें 5 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे. उन्होंने कहा कि शिलाई में आदर्श चिकित्सालय के क्रियाशील होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शीघ्र ही जिला के दूरदराज क्षेत्रों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भरे जाएंगे. विकास एक निरंतर प्रक्रिया है. शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में 200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाएं स्वीकृत की गई है. शिलाई में 5 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे.