(TB free india campaign) नाहन : जिला सिरमौर के दुर्गम इलाकों में अब पोर्टेबल (हाथ में पकड़ने योग्य) एक्स-रे मशीन से टीबी मरीजों की जांच करने की तैयारी है. इसके लिए मरीज को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि विभागीय कर्मी अब घरद्वार पहुंच संबंधित मरीज का एक्स-रे करेंगे. रिपोर्ट में टीबी की पुष्टि होने के बाद ही मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा. इससे जिला में चल रहे टीबी स्क्रीनिंग अभियान में भी और अधिक तेजी आएगी. दरअसल, जिला सिरमौर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत जिला में करीब 75,000 ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जानी है, जिनमें टीबी होने की संभावना है. इन लोगों को 16 कैटागिरी में बांटा गया है. जिला में ये अभियान तेजी से चल रहा है. इसी के तहत अब जल्द ही पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन (Portable x-ray machine) से मरीजों की जांच होगी. चंद दिनों में यह पोर्टेबल मशीन विभाग को उपलब्ध हो जाएगी.
सीएमओ सिरमौर डा. अजय पाठक ने बताया कि इसी सप्ताह विभाग को पोर्टेबल हैंड हेल्ड एक्सरे मशीन मिलने की संभावना है. यह सुविधा शुरू होने के बाद दुर्गम क्षेत्रों में इसी एक्सरे मशीन की मदद से टीबी का पता लगाने के लिए संभावित मरीजों के एक्सरे किए जाएंगे. सीएमओ ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं और टीबी मुक्त हिमाचल बनाने में सहयोग करें.
टीबी मरीजों के फॉलोअप के निर्देश
सीएमओ ने टीबी मरीजों का फॉलोअप करने के भी निर्देश संबंधित स्टाफ को दिए. हर 6 महीने बाद 2 वर्षों तक इसका फॉलोअप किया जाना चाहिए. सीएमओ ने निर्देश दिए कि टीबी के मरीज के परिवार के किसी एक सदस्य को संबंधित रोग को लेकर विस्तार से जागरूक किया जाए. साथ ही परिवार के उक्त सदस्य का फोन नंबर, नाम व पता भी लिया जाए, ताकि समय-समय पर इस दिशा में जागरूक किया जा सके.
क्या होती है पोर्टेबल एक्सरे मशीन?
दरअसल, किसी भी तरह के एक्सरे के लिए मरीज को अस्पताल जाना पड़ता है, लेकिन पोर्टेबल एक्स-रे मशीन एक ऐसी मशीन होती है, जिसे आपातकालीन कक्षों, आपातकालीन देखभाल केंद्रों, प्राकृतिक आपदा स्थलों, रोगी के घर या बुजुर्गों की देखभाल सुविधाओं और यहां तक कि क्लीनिकों में संयुक्त उपयोग सहित विभिन्न सेटिंग्स में उपयोग किया जा सकता है. वहीं जिला को मिलने वाली यह पोर्टेबल मशीन फिलहाल टीबी के संभावित मरीजों के ही एक्सरे करेगी।
रेडिएशन का भी नहीं कोई खतरा
इस मशीन को लैपटॉप के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें कैमरा भी लगा होगा. कैमरे की मदद से ही फैफड़ों का एक्स-रे होगा. इसके तुरंत बाद ही रिपोर्ट मिल जाएगी. रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि संबंधित मरीज टीबी का संदिग्ध केस है या नहीं. इसके बाद ही उस मरीज को अस्पताल ले जाकर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी. विभाग इस मशीन का इस्तेमाल फिलहाल उन क्षेत्रों में करेगा, जहां मरीजों की संख्या अधिक है या फिर अस्पतालों में एक्स-रे सुविधा नहीं है. इस मशीन से रेडिएशन का भी कोई भी खतरा नहीं है.
चरणबद्ध तरीके से भेजे संभावित मरीज
सीएमओ ने बताया कि जिला में टीबी स्क्रीनिंग अभियान तेजी से चल रहा है, लेकिन स्टाफ को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि एक्सरे और बलगम की जांच के लिए संभावित मरीजों को चरणबद्ध तरीके से भेजा जाए, ताकि ऐसा न हो कि विभाग की लैब के साथ-साथ एक्सरे मशीनरी पर अधिक दबाव पड़े.
- शिक्षा मंत्री ने सराहां और नारग को दी 1.51 करोड़ की सौगात, बोले…
- Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बरसीं राहत की फुहारें, बढ़ा ठंड का सितम
- सिरमौर: धौलाकुआं से बाता पुल तक फोरलेन की डीपीआर तैयार, 402 करोड़ से बनेगा !
- Himachal News: “सरकार” को 71 रुपए लीटर दूध बेच रहे सिरमौर के ये किसान, जानिए उपलब्धि