शिमला : उमंग फाउंडेशन ने मशोबरा में दिवंगत नर्स सिस्टर सीमा सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान 54 लोगों ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
शिविर का उद्घाटन इंडियन नर्सिंग काउंसिल की कार्यकारिणी सदस्य और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र) ज्योति वालिया ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आईकॉन और दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान नेगी ने की.

रक्तदान शिविर के संयोजक विनोद योगाचार्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि निस्वार्थ सेवा के लिए प्रसिद्ध सिस्टर सीमा सरस्वती आईजीएमसी अस्पताल में कार्यरत थीं. पिछले साल 20 अप्रैल को मशोबरा में बस की टक्कर लगने से उनका निधन हो गया था.
ज्योति वालिया ने कहा कि सीमा सरस्वती की सेवा भावना से मरीज प्रभावित हुए बिना नहीं रहते थे. ऐसी शख्सियत को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धांजलि देना सराहनीय कार्य है. मुस्कान नेगी ने बताया कि वह स्वयं रक्तदान करती हैं और इससे बड़ा पुण्य का कोई और कार्य नहीं होता.
रक्तदान करने वालों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही. इनमें नगर निगम पार्षद विशाखा मोदी, अनीता शर्मा, मोनिका सूद, हिना मोदी, निधि वर्मा, शिवानी सूद, रीना ठाकुर, वंदना सरस्वती और रूपा शामिल थीं.
इस मौके पर सीमा सरस्वती के पिता धर्मपाल सरस्वती और भाई संजय सरस्वती ने उमंग फाउंडेशन और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया.
रक्तदान शिविर के संचालन में डॉ. उषा ठाकुर, डॉ. पूनम नेगी, मुकेश कुमार, सतीश तोमर, ललित शर्मा, शिवानी अत्री, नेहा चौहान और अमित अत्री ने सहयोग किया.
आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. सैवी धौटा के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया. शिविर के आयोजन में मशोबरा की सनातन धर्म सभा और व्यापार मंडल ने भी सहयोग दिया.