त्रिलोकपुर में ये अभ्यर्थी बने वन मित्र, रेंज अफसर ने जारी किए नियुक्ति पत्र, इस अवधि में देनी होगी ज्वाइनिंग

0

कालाअंब : वन मंडल नाहन की त्रिलोकपुर रेंज में भी चयनित हुए 15 वन मित्रों को विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. फॉरेस्ट रेंज अफसर त्रिलोकपुर हर्षवर्धन ने सभी वन मित्रों को ये नियुक्ति पत्र दिए. उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 16 से 30 अप्रैल तक अपनी ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं

रेंज अफसर ने बताया कि अभ्यर्थियों से ज्वाइनिंग के समय मांगे गए सभी दस्तावेज भी पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि संदीप कुमार, कोमल देवी, राहुल, भारती, राहुल, प्रीतिका शर्मा, दिव्या पंवार, आदर्श ठाकुर, संजीत कुमार, हितेषी ठाकुर, प्रिया, ईशा, मीनाक्षी, प्रिया देवी और हेमल भाटिया वन मित्र चयनित हुए हैं.

बता दें कि पिछले साल वन मित्रों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई थी, जो फरवरी माह से शुरू हुई थी. इसके बाद नवंबर माह में संबंधित एसडीएम कार्यालयों में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई, जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई. इस प्रक्रिया के बाद अब वन मित्रों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा रहे हैं.