सिरमौर के 10 सरकारी संस्थानों की डिस्मेंटलिंग व रेट्रोफिटिंग के लिए 14.34 करोड़ का बजट मंजूर

जिला स्तरीय संयुक्त समिति, कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए) और हितधारक विभाग के साथ आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की.

0
सिरमौर के 10 सरकारी संस्थानों की डिस्मेंटलिंग व रेट्रोफिटिंग के लिए 14.34 करोड़ का बजट मंजूर

नाहन|
जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग के लिए अनुमोदित परियोजनाओं की चौथी जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को डीसी कार्यालय में आयोजित की गई. जिला स्तरीय संयुक्त समिति, कार्यान्वयन एजेंसियों (आईए) और हितधारक विभाग के साथ आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की. इस दौरान डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

डीसी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को 5 शिक्षण संस्थानों और 5 स्वास्थ्य संस्थानों के लिए एचपीएसडीएमए से 14,34,90,414 रुपये का बजट जिला सिरमौर के लिए एसडीएमएफ/एनडीएमएफ के तहत डिस्मेंटलिंग और रेट्रोफिटिंग के लिए अनुमोदित परियोजनाओं के तहत वर्ष 2024 में मंजूर किया गया है. इसके अलावा पीएंडसीबी के तहत एचपीएसडीएमए से वर्ष 2024 में एसडीएम राजगढ़ के लिए 42,65,164 रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था.

ये भी पढ़ें:  नाहन के समीप सेन की सैर में हाईवे पर चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

डीसी ने लोक निर्माण विभाग को सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो के दौरान आने वाले मुद्दों का निपटान कर समय पर कार्य को पूर्ण किया जाएं. इसके अलावा उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि इन साइटों का साइट विजिट करने और इन साइटों पर प्रगति के अनुसार समय-समय पर किए जाने वाले कार्यों का भी निरीक्षण किया जाए, ताकि कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जा सके.

बैठक के दौरान डीसी ने एसडीएम राजगढ़ से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की और कार्य की प्रगति को लेकर चर्चा की. इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, लोक निर्माण विभाग नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई, ददाहू, सराहां, राजगढ़ के अधिशासी अभियंता के अतिरिक्त अरविंद चौहान और अनीता ठाकुर भी उपस्थित रहीं.