नाहन : जिला सिरमौर में पियक्कड़ चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। 10 दिनों में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के 90 चालान किए हैं।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
सड़क हादसों में कमी लाने के मकसद से पुलिस ने इस दिशा में विशेष अभियान चलाया है, जो पिछले 41 दिन से जारी है। माना जा रहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के बाद जिला में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। पुलिस विभाग भी इस बात को स्वीकार कर रहा है।

दरअसल, शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है। सिरमौर पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया और गत अप्रैल माह से शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती शिकंजा कसना शुरू कर किया।
नेशनल हाइवेज सहित अन्य मुख्य मार्गों पर शाम ढलते ही जिला भर में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। अप्रैल माह में शुरू हुआ पुलिस का यह विशेष अभियान मई माह में भी जारी है। 1 मई से 10 मई तक जिला भर में पुलिस ने एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत ऐसे 90 वाहन चालकों के चालान किए हैं।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में पुलिस ने 162 वाहन चालकों के चालान किए थे, जबकि 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस विभाग की मानें तो अभी तक 41 दिनों में ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर चलाए गए इस विशेष अभियान में सामने आया है कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी देखने को मिल रही है।
इसका पूरा विश्लेषण कर जल्द ही पूरा डाटा साझा किया जाएगा। 41 दिनों में कुल 252 चालान किए जा चुके हैं।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। इस माह भी ऐसे 90 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। उन्होंने माना कि जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है। हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। शराब पीकर गाड़ी चलाना न केवल खुद के लिए बल्कि सड़क पर पैदल चलने वालों व अन्य वाहन चालकों के लिए भी जोखिमभरा साबित हो सकता है।