फिलिस्तीन की जनता पर हो रहे नरसंहार के खिलाफ हस्तक्षेप की मांग, CPI(M) ने PM को भेजा ज्ञापन

कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गाजा पट्टी पर साम्राज्यवादी हमलों में मासूम बच्चों, महिलाओं सहित आम जनता पर नरसंहार हो रहे हैं।

0

नाहन : CPI(M) जिला सिरमौर कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन की जनता पर किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ हस्तक्षेप करने की मांग की है।

CPI(M) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कमेटी के सचिव राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि गाजा पट्टी पर साम्राज्यवादी हमलों में मासूम बच्चों, महिलाओं सहित आम जनता पर नरसंहार हो रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह इन हमलों के विरोध और मानवता के पक्ष में अपना मजबूत पक्ष रखें और इजरायल पर दबाव बनाने के लिए आगे बढ़े।

ये भी पढ़ें:  स्कूल से घर जा रही बच्ची पर झपटा आवारा कुत्ता, एक माह के भीतर दूसरी बार नोचा, लोगों में खौफ

CPI(M) ने यह भी मांग की है कि भारत सरकार फिलिस्तीन की जनता को राहत देने में मदद करे। भारत एक धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी राष्ट्र है, इसलिए साम्राज्यवादी हमलों के विरोध में हमें आगे आना चाहिए। इस मौके पर संतोष कपूर, सतपाल मान, जगदीश पुंडीर, आशा शर्मा, सेवती कमल, बॉबी शर्मा और राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।