सिरमौर में किस जगह कब होंगे ड्राइविंग टेस्ट, वाहनों की पासिंग, यहां जानें फरवरी माह का पूरा शैडयूल

0
सिरमौर में किस जगह कब होंगे ड्राइविंग टेस्ट, वाहनों की पासिंग, यहां जानें फरवरी माह का पूरा शैडयूल

नाहन|
क्षेत्रीय परिवहन विभाग जिला सिरमौर ने फरवरी माह में जिला में होने वाले में ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैडयूल जारी कर दिया है. आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि नाहन में वाहनों की पासिंग 5 व 24 फरवरी और ड्राइविंग टेस्ट 6 व 25 फरवरी को होंगे.

इसी तरह पांवटा साहिब में वाहनों की पासिंग 13 व 27 फरवरी और ड्राइविंग टेस्ट 11 व 28 फरवरी, राजगढ़ में 18 फरवरी, शिलाई व कफोटा 20 फरवरी, संगड़ाह में 4 फरवरी और सराहां में 3 फरवरी को वाहनों की पासिंग के साथ साथ ड्राइविंग टेस्ट दोनों आयोजित होंगे. इन सभी क्षेत्रों में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआई विजय चौहान को तैनात किया गया है.