नाहन|
क्षेत्रीय परिवहन विभाग जिला सिरमौर ने फरवरी माह में जिला में होने वाले में ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैडयूल जारी कर दिया है. आरटीओ सोना चंदेल ने बताया कि नाहन में वाहनों की पासिंग 5 व 24 फरवरी और ड्राइविंग टेस्ट 6 व 25 फरवरी को होंगे.
इसी तरह पांवटा साहिब में वाहनों की पासिंग 13 व 27 फरवरी और ड्राइविंग टेस्ट 11 व 28 फरवरी, राजगढ़ में 18 फरवरी, शिलाई व कफोटा 20 फरवरी, संगड़ाह में 4 फरवरी और सराहां में 3 फरवरी को वाहनों की पासिंग के साथ साथ ड्राइविंग टेस्ट दोनों आयोजित होंगे. इन सभी क्षेत्रों में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए एमवीआई विजय चौहान को तैनात किया गया है.
- ये भी पढ़ें :
चिट्टे के आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे, घर की दीवारों पर लिखे मिले थे पुलिस के खिलाफ अपशब्द - हिमाचल प्रदेश सद्भावना विरासत मामले समाधान योजना-2025 को सरकार की मंजूरी
- कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग, बिंदल के बयान पर सोलंकी ने दागा ये बड़ा सवाल
- IIM SIRMAUR ने की पर्यटन उद्योग के प्रमुखों की मेजबानी, छात्रों से किया सीधा संवाद