नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को दो बार बिजली के लंबे अघोषित कटों से शहरवासी परेशान रहे. ये पावर कट कोई 15 से 20 मिनट या आधा घंटे के लिए नहीं लगे, बल्कि डेढ़ से दो घंटे तक लगाए गए.
सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास शहर के आधे हिस्से से बिजली अचानक गुल हो गई, जो एक बजे के आसपास बहाल हो पाई. इससे कच्चा टैंक के आसपास का क्षेत्र और मेडिकल कालेज नाहन आदि हिस्सों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, मेडिकल कालेज में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ा. कई मरीज ओपीडी के बाहर बिजली आने का इंतजार करते रहे.
ये सिलसिला यहीं नहीं थमा. करीब पौने 2 बजे के आसपास फिर शहर के आधे हिस्से में बिजली गुल हो गई, जिसे शाम करीब पौने 4 बजे के आसपास बहाल किया गया. इससे सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित रहा. बिजली बोर्ड की इस कार्यप्रणाली से लोगों में भारी रोष भी देखा गया.
लोगों ने कहा कि सूचना दिए बगैर ही बोर्ड पावर कट लगा रहा है. इस बीच जब बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत की गई तो पता चला कि दो सड़का स्थित सब स्टेशन में टेस्टिंग कार्य के चलते बार-बार शट डाउन लिया गया है.
उधर, लोगों का ये भी कहना है कि बोर्ड हर माह शट डाउन लेता है. इसके बावजूद बार-बार पावर कट लगाना ठीक नहीं है. यदि जरूरत पड़ने पर कट लगाना भी हो तो इसकी पहले सूचना दी जाए, ताकि इसका असर कामकाज पर न पड़े.
उधर, एसडीओ संतोष चौधरी ने बताया कि सब स्टेशन पर टेस्टिंग कार्य के चलते पावर कट लागाए गए थे। उन्होंने बताया कि एनुअल टेस्टिंग के लिए सोलन से टीम पहुंची थी. इस दौरान पावर ट्रांसफार्मर की जांच की गई.