हिमालयन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, सम्मान से नवाजे मेधावी

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन से हुई और स्कूल प्रबंधक स्वरूप सिंह पंवार ने अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समा बांधा.

0
हिमालयन पब्लिक हाई स्कूल के मेधावी मुख्य अतिथि के साथ.

नाहनः जिला सिरमौर के सैनधार इलाके के हिमालयन पब्लिक हाई स्कूल पराड़ा-बेचड़ का बाग में वार्षिक समारोह की धूम रही. समारोह में सूर्या सिरमौर के निर्देशक अनिल राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जबकि, विनायक सेल्स कार्पोरेशन के निर्देशक नरेश ठाकुर और महीपुर पंचायत के पूर्व प्रधान अर्जुन ठाकुर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन से हुई और स्कूल प्रबंधक स्वरूप सिंह पंवार ने अतिथि को समृति चिन्ह प्रदान किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब समा बांधा. प्रतिभागी बच्चों ने एकल और सामूहिक नृत्य के साथ साथ पहाड़ी व हिंदी गानों पर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी.
कार्यक्रम के अंत में पिछले सत्र में दसवीं कक्षा में बोर्ड मैरिट में आने वाले लव चौहान, अक्षित ठाकुर, संचित पंवार और गौरव अत्री को सम्मानित किया गया. इसी तरह अन्य कक्षाओं में अव्वल आने वाले मेधावियों मन्नत, गुंजन, आभ्याना, हर्षिता, रोहिषी, प्रत्युष, मृदुल, हर्ष, राधिका, कनिष्क, दिव्या, अवनी, तशिता, आरोही, इशिका, मोक्षिका, तान्या, सक्षम, ऋषभ, शिवाय, तेजस्वी, मिशिता, मानुषी, वैष्णवी, आरिकेत, कार्तिकेय, विराज शर्मा आदि को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष अर्जुन अत्री, ग्राम पंचायत पराड़ा के उपप्रधान रामकुमार, संजीव डोगरा, आर्युवैदिक विभाग बेचड़ का बाग की डा. शिवानी समेत बच्चों के अभिभावकों सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.