संगड़ाह : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार में 38 लाख रुपए से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला व पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया।
लोगों को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है। ताकि, विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को शिक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना और डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं सरकार द्वारा चलाई गई हैं, जिससे वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार की दिशा में कार्य करते हुए 270 शिक्षकों को सिंगापुर और कंबोडिया व 200 अन्य शिक्षकों को केरल और अन्य भारतीय राज्यों में अध्ययन भ्रमण का अवसर दिया गया, जिससे उन्हें दुनियाभर की सर्वोत्तम शिक्षा पद्धति को सीखने का मौका मिला।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत नौहराधार में 46 लाख रुपए से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास भी किया। इसके बाद उन्होंने नौहराधार के शिरगुल मंदिर गेलियों में 8 से 14 मई तक आयोजित किए जा रहे श्रीमद्भागवद कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्री रेणुकाजी तपेंद्र, ब्लॉक समिति अध्यक्ष तेजेंद्र कमल, पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, जिला सचिव अशोक ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत नौहराधार राजेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल नौहराधार स्कूल जितेंद्र चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।