त्रिलोकपुर में खैर के अवैध कटान की खबर निकली अफवाह, डीएफओ नाहन ने मौके का किया निरीक्षण

0

नाहन : वन मंडल नाहन के तहत आने वाली त्रिलोकपुर रेंज में खैर के 5,000 पेड़ों के कटान की खबर अफवाह निकली. इस संदर्भ में वन मंडल नाहन ने मीडिया को प्रेस बयान जारी किया है. शुक्रवार को डीएफओ नाहन अवनी भूषण राय ने मौके पर जाकर मामले की जानकारी भी जुटाई.

दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में 5,000 खैर के पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए हैं. जानकारी मिलने के बाद डीएफओ अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे. रेंज ऑफिसर त्रिलोकपुर हर्षवर्धन ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि संबंधित बीट क्षेत्र में कोई भी खैर का अवैध तरीके से नहीं काटा गया है.

त्रिलोकपुर में कई जमींदारों के निजी भूमि के हिस्से हैं, जिसमें 10 वार्षीय पातन कार्यक्रम के तहत पेड़ों के काटने की अनुमति प्रदान की गई है. इसके अलावा कई निजी भूमि ऐसी भी है जिनमें यह अनुमति नहीं दी गई है. खबर मिलने पर जंगल झाड़ी के कुछ ऐसे निजी भूमि के हिस्सों की जांच की गई. जांच के दौरान कहीं भी किसी भी तरह का कोई अवैध कटान नहीं पाया गया. बड़े- बड़े खैर के पेड़ मौके पर ही खड़े हैं.

डीएफओ अवनी भूषण राय ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. उन्होंने बताया कि 5,000 पेड़ काटने की खबर पूरी तरह झूठी है. ये सिर्फ अफवाह है. इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.