नाहन|
किसान सभा नाहन ब्लॉक कमेटी की बैठक अध्यक्ष जगदीश पुंडीर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इस मौके पर किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर व जिला अध्यक्ष सतपाल मान विशेष रूप से मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश में कृषि संकट के चलते आज किसान बदहाली की तरफ जा रहा है और सरकारें उल्टा किसान विरोधी फैसलों को देश के किसानों पर थोप रही है. देश में जगह-जगह एमएसपी व छोटे किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर और जमीन से बेदखली के खिलाफ किसानों के आंदोलन हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी किसानों की बेदखलियां धड़ल्ले से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में जनवरी माह में किसानों की बैठकें आयोजित की जाएंगी और ब्लॉक वाइज अधिवेशन कर संघर्ष की रणनीति तैयार होगी.
नाहन ब्लॉक के सचिव बलदेव सिंह ने कहा कि 5 फरवरी को नाहन में खंड स्तरीय अधिवेशन किया जाएगा. जिला अध्यक्ष सतपाल मान ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक में राम सिंह वालिया, गौरव, राहुल शर्मा, नरेश कुमार, राकेश रमौल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे.