शिलाई : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान सोमवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोडगा में 23 करोड़ से निर्मित होने वाली मानल-कोडगा संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानल-कोडगा संपर्क सड़क के निर्माण उपरांत इस क्षेत्र की लगभग 5 हजार से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होगी। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके मद्देनजर इस कार्यकाल में अभी तक शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 225 करोड़ से अधिक की विकासात्मक योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है जिनका कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के सतौन उपमंडल के तहत बहुत से कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं, जिनमें मानल-कोडगा संपर्क सड़क के साथ साथ कच्ची ढांक पर शिलाई मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी तय करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था, लेकिन जल्द ही 15 करोड से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सडक वैकल्पिक मार्ग का कार्य करेगी।
इसके अतिरिक्त भैला-कल्लाथा सड़क 5.54 करोड़ राजपुर-कलाथा रोड़ 10.49 करोड़, पीएचसी कांटी मश्वा 1.26 करोड़, पीएचसी सतौन 1 करोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता 1.90 करोड़, राजकीय उच्च विद्यालय सनोग 66 लाख सहित राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सतौन 5 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे हैं। इनके निर्माण के बाद क्षेत्रवासी इन योजनाओं से लाभान्वित होंगे।
इसके अतिरिक्त सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस मौके पर उद्योग मंत्री ने शिकांडो में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, कोडगा में सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख, रमभोल में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, माना में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख देने की घोषणा की।
अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीताराम शर्मा ने अपने संबोधन में मानल-कोडगा संपर्क सड़क की 18 साल पुरानी मांग के पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी और इस कार्य के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया।