शिमला : जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाड़थल मधाना की एसएमसी के पदाधिकारी और ग्रामीण मंगलवार को शिमला में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिले। एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी कमलेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में मिले ग्रामीणों ने स्कूल में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की।
कमलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस स्कूल में 70 के करीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लंबे अरसे से शिक्षकों के खाली पदों के चलते गत शैक्षणिक वर्ष में कई बच्चों को दूसरे स्कूलों में पलायन करना पड़ा। इस कारण स्कूल में बच्चों की संख्या भी घट गई। उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए सिर्फ हिंदी का एक प्रवक्ता यहां तैनात है।
जबकि, राजनीतिक शास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास विषयों के प्रवक्ताओं के पद आज तक नियमित तौर पर नहीं भरे गए हैं। इसी वजह से अन्य विषय भी यहां शुरू नहीं हो पाए हैं। इसके साथ साथ टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, पीईटी शिक्षकों के पद भी लंबे समय से खाली चल रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द इस स्कूल में सभी शिक्षकों के पदों को नियमित आधार पर भरने की मांग की।
वहीं, कुलदीप ठाकुर ने शिक्षा मंत्री को बताया कि एसएमसी समय समय पर प्रस्ताव पारित कर खाली पदों को भरने की मांग शिक्षा विभाग से करती आ रही है। इस स्कूल में प्रिंसिपल का पद भी आज तक नहीं भरा गया है। अपने बच्चों का भविष्य चौपट होता देख अभिभावकों में भारी रोष पनप रहा है।
उन्होंने गुहार लगाई कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए यहां जल्द शिक्षक भेजे जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी इस मांग को गौर से सुना और जल्द स्कूल में शिक्षकों की तैनाती करने का आश्वासन दिया।