नाहन : मात्तर के इस स्कूल को मिला अपना भवन, विधायक सोलंकी ने पीएचसी का भी किया लोकार्पण

इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान ग्रामवासियों ने सड़क, पेयजल, सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याओं और मांगों को रखा. विधायक ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.

0

नाहन|
विकास खंड नाहन की दुर्गम मातर पंचायत के प्राथमिक स्कूल अगड़ीवाला में 25 लाख से निर्मित भवन का सोमवार को विधायक अजय सोलंकी ने उद्घाटन किया. इसके बाद विधायक ने ग्राम पंचायत सुरला में 88.43 लाख रुपये की लागत से तैयार नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया. MLA inaugurated buildings in Matar and Surla areas

इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें छोटे-मोटे उपचार के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगड़ीवाला स्कूल इससे पहले निजी कमरों में संचालित हो रहा था. इस नए भवन के निर्माण से अब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर माहौल मिलेगा.
विधायक सोलंकी ने कहा कि नाहन क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना उनकी प्राथमिकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में विकास कार्य हों. इस मौके पर विधायक ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं. MLA inaugurated buildings in Matar and Surla areas

इस दौरान ग्रामवासियों ने सड़क, पेयजल, सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याओं और मांगों को रखा. विधायक ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि इन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को कभी रुकने नहीं दिया जाएगा. उधर, ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक और सरकार का आभार जताया. इससे पहले विधायक का क्षेत्र में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.