नाहन : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में 13 मई को सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
डीसी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए दिशानिर्देश भी दिए, ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याएं सुनेंगे, जिनका मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी वह इस अवसर पर संवाद करेंगे।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर ही जारी किए जाएंगे, जिसमें हिमाचली बोनाफाइड, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच और निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी।
उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 13 मई तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। वह 12 मई तक शिलाई में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। अगले दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।