नाहन|
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की. ये कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ की 10वीं वर्षगांठ के रूप में भी मनाया गया.
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित 100 लोगों को विधायक अजय सोलंकी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के उद्देश्यों की शपथ दिलाई और इस योजना के महत्व को विस्तार से बताया.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. उन्होंने समाज में लिंग भेद समाप्त करने और बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का आह्वान किया. इस दौरान विधायक ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने और बालिकाओं के सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने बताया कि 22 जनवरी 2015 को इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला पानीपत, हरियाणा से किया गया था. जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर सुनील शर्मा ने जिले में योजना के अंतर्गत चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला. वहीं, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेक्टा ने महिलाओं और बच्चों के संरक्षण के लिए संचालित योजनाओं और अधिनियमों की जानकारी दी.
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए. इनमें स्मृति, निलाक्षी, राधिका, अलीजा, आयशा, कशिश, सना, आशमा, आरुषि, अलीशा, गुलमोहर, गीतिका, अंशिका, किरण, माही वर्मा, तमन्ना सैनी, तरीशा, अवन्या, और शिबरा जैसी बेटियों को सम्मानित किया गया.
वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बालिकाओं मधुबाला (वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा) और स्वाति (वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन) को 2500-2500 रुपए के चेक और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. इससे पहले विधायक अजय सोलंकी का कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
इस अवसर पर उप-निदेशक उच्च शिक्षा डा. हिमेंद्र बाली, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ई. आलोक जनवेजा और जिला खेल अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित शिक्षकगण, पर्यवेक्षक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.