स्कूटर, बाइक व कारों में रेत-बजरी ढोने के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा ने ऐसे की घेराबंदी

भाजपा नेताओं ने कहा, इससे ये स्पष्ट हो गया है कि शिमला जिला के ठियोग में पानी की ढुलाई स्कूटरों और बाइकों की तर्ज पर यहां भी रेत, रोड़ी और बजरी की ढुलाई के लिए जीआर में जिन वाहनों के नंबर दिए गए हैं, आरटीआई की सूचना के अनुसार ये वाहन ट्रक और टिपर न होकर स्कूटर, बाइक और मारुति कारों के नंबर पाए गए.

0
फर्जी जीआर

संगड़ाह|
जिला सिरमौर के संगड़ाह विकास खंड की दो पंचायतों में फर्जी जीआर और नकली बिल बनाकर लाखों रुपये के गमन मामले में भाजपा ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में जिला भाजपा प्रवक्ता एवं पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा और भाजपा मंडल संगड़ाह के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने कहा कि आरटीआई के तहत प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत रेडली और दाना घाटों में फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये का घोटाला उजागर हुआ है.

उन्होंने आरटीआई से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए कहा कि जिन ट्रकों द्वारा रेड़ली और दाना घाटों ग्राम पंचायतों के लिए रेत और बजरी का ढुलान किया गया है, जीआर में उन ट्रकों की जगह फर्जी तौर पर स्कूटर, बाइक और मारुति कारों के नंबर पाए गए और यह स्पष्ट हो गया है कि शिमला जिला के ठियोग में पानी की ढुलाई स्कूटरों और बाइकों की तर्ज पर यहां भी रेत, रोड़ी और बजरी की ढुलाई के लिए जीआर में जिन वाहनों के नंबर दिए गए हैं, आरटीआई की सूचना के अनुसार ये वाहन ट्रक और टिपर न होकर स्कूटर, बाइक और मारुति कारों के नंबर पाए गए.

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा विकास खंड संगड़ाह की कई पंचायतों में फर्जी जीआर बनाकर लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है. इतना ही नहीं एक ही नंबर की जीआर को अनेक पंचायतों के बिलों के साथ लगाकर लाखों रुपये का फर्जी तौर पर भुगतान किया गया है. उन्होंने हैरानी जताई कि पुलिस और प्रशासन को शिकायत सौंपने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई.

भाजपा नेताओं ने सरकार से मांग की कि फर्जीवाड़ा करने वाले प्रधानों और कर्मचारियों को निलंबित किया जाए और सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने वाले कर्मचारियों और प्रधानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और सरकारी धन की रिकवरी की जाए.