नाहन कालेज में वाई-ब्रेक योग सत्र, आयुष विभाग के सहयोग से NSS इकाई ने किया आयोजन

कार्यक्रम में आयुष विभाग की डा. ममता जैन और डा. उन्नति शर्मा ने योग सत्र का संचालन करते हुए अल्प समय में किए जा सकने वाले उपयोगी योग अभ्यासों का प्रदर्शन किया।

0

नाहन : डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की NSS इकाई 1 व 2 ने आयुष विभाग नाहन के सहयोग से महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक विशेष वाई-ब्रेक योग सत्र का आयोजन किया, जिसमें समस्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में आयुष विभाग की डा. ममता जैन और डा. उन्नति शर्मा ने योग सत्र का संचालन करते हुए अल्प समय में किए जा सकने वाले उपयोगी योग अभ्यासों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ट्विंकल ने किया। जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डा. पंकज चांडक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें:  RTO सिरमौर की पहल : सिनेमा घर में फिल्म प्रसारण से पहले दिखाना होगा सड़क सुरक्षा का संदेश

इस मौके पर प्राचार्य डा. विभव कुमार शुक्ला ने योग सत्र की सराहना करते हुए कहा कि योग वर्तमान जीवनशैली में अत्यंत आवश्यक है और कार्यस्थल पर ऐसे सत्र मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डा. देव राज शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक डा. उत्तमा पांडेय, डा. विवेक नेगी, कार्यालय अधीक्षक सुरेश शर्मा सहित अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया।

ये भी पढ़ें:  माजरा प्रकरण पर नेता प्रतिपक्ष जयराम की दो टूक : जेल जाने से नहीं डरते, सांसद-विधायक सब तैयार