HRTC की बस में बैठी ये बुजुर्ग महिला भूली अपना गंतव्य तो परिचालक ने किया पुलिस के सुपुर्द, फिर खाकी ने अपनों से ऐसे मिलवाया

0

बीबीएन : बद्दी पुलिस का एक बार फिर लापता को अपनों से मिलवाने में मानवीय चेहरा सामने आया है. इस बार महिला की मदद के लिए HRTC का परिचालक फरिश्ता बना. जिसे बाद में खाकी ने अपनों से मिलवाने में सहायता की.

दरअसल, 70 साल की वृद्ध महिला तुलसी देवी पत्नी रामलोक निवासी गांव रिया गलोट, डाकघर गलोट, तहसील नालागढ़, जिला सोलन अपना गंतव्य भूल गई थी, जिसे बस के परिचालक ने पुलिस जिला बद्दी के पुलिस थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी जोघों तक पहुंचाया.

परिचालक के अनुसार उक्त महिला नालागढ़ से बस में सवार हुई थीं, लेकिन यात्रा के दौरान वह अपने गंतव्य और मूल निवास स्थान को याद नहीं कर पा रही थीं. महिला की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बस परिचालक ने उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के सुपुर्द किया.

पुलिस थाना नालागढ़ की पुलिस चौकी जोघों की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए उक्त महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास किए. लिहाजा, जांच के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि तुलसी देवी पिछले कल से अपने घर से लापता थीं. बुजुर्ग महिला के पौत्र की ओर से उनकी पुष्टि और उचित सत्यापन के उपरांत पुलिस ने महिला को सकुशल उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस के इस मानवीय चेहरे और पुलिस चौकी जोघों की टीम की ओर से दिखाई गई तत्परता एवं संवेदनशीलता की सराहना की हर जगह प्रशंसा की जा रही है.