बैंगलुरू में हिमाचली इन बैंगलुरू कम्युनिटी का बैडमिंटन टूर्नामेंट, महिला वर्ग में इवांका और पुरूष वर्ग में रजनीश बने विजेता

0

सोलन : बैंगलुरू में रहने वाले हिमाचली लोगों की संस्था हिमाचली इन बैंगलुरू कम्युनिटी की ओर से आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. इसमें बैंगलुरू में रहने वाले 40 खिलाड़ियों ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 70 मुकाबले हुए. खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट ने यह साबित कर दिया कि हिमाचल का टैलेंट देश के किसी भी कोने में अपनी पहचान बना सकता है.

हिमाचली इन बैंगलुरू कम्युनिटी सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से लगातार यह प्रयास कर रही है कि बैंगलुरू जैसे महानगर में हिमाचलियों को एकजुट रखा जाए और अपनी संस्कृति से जोड़े रखा जाए.

इस टूर्नामेंट के अंत में हिमाचली इन बैंगलुरू कम्युनिटी के संस्थापक दिनेश राणा, सनी शर्मा और अश्वनी शर्मा ने आयोजन समिति के सदस्यों आशीष कालिया, मनदीप सिंह और विनीत भारद्वाज के साथ मिलकर सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए.

ये बने विजेता
महिला एकल वर्ग में इवांका रजनीश राणा विजेता और आशिमा कटोच उपविजेता बनीं. मिश्रित युगल मुकाबले में इवांका रजनीश राणा व रजनीश राणा की जोड़ी पहले, जबकि अंशु प्रिया व ईशांत की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही.

इसी तरह पुरुष युगल मुकाबले में अरुण कुमार व सोनू की जोड़ी पहले और सुनील चौहान व विवेक कुमार की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही. पुरुष एकल मुकाबले में रजनीश राणा विजेता और विजय राणा उप विजेता बने. सेमी फाइनलिस्ट का खिताब ऋषभ शर्मा व सुनील चौहान को दिया गया.