राष्ट्र स्तरीय विश्वविद्यालय महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में खेलेगी नाहन की ये छात्रा

मुस्कान के साथ-साथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर नरेंद्र सिंह 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की खो-खो टीम के साथ बतौर टीम मैनेजर चंडीगढ़ से रवाना होंगे.

0
National level university women's kho-kho competition

नाहन|
गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन की शास्त्री प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान का चयन राष्ट्र स्तरीय विश्वविद्यालय महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता कालीकट विश्वविद्यालय केरल में 22 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.

फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork

मुस्कान ने महाविद्यालय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उसका चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की खो-खो टीम के लिए किया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय शिमला की खो-खो टीम ने अंतर विश्वविद्यालय नॉर्थ जोन एलपीयू विश्वविद्यालय जालंधर में भाग लिया. जहां 50 टीमों में से 4 टीमों ने राष्ट्रीय स्तर की विश्वविद्यालय प्रतियोगिता क्वालीफाई की.

इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस छात्रा का चयन राष्ट्र स्तरीय विश्वविद्यालय खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता के लिए किया गया. मुस्कान के साथ-साथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर नरेंद्र सिंह 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की खो-खो टीम के साथ बतौर टीम मैनेजर चंडीगढ़ से रवाना होंगे.

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा व अन्य प्राध्यापक वर्ग ने छात्रा मुस्कान के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिमाचल प्रदेश की महिला वर्ग की खो-खो टीम को शुभकामनाएं दीं.