हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद ने शिक्षा मंत्री के समक्ष तीसरी कक्षा से संस्कृत बहाली सहित रखीं ये मांगें

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सिरमौर ने शिक्षा मंत्री को संस्कृत शिक्षा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने मांग की कि तीसरी कक्षा से पुनः संस्कृत विषय को प्रारंभ किया जाए।

0

नाहन : हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला सिरमौर ने शिक्षा मंत्री को संस्कृत शिक्षा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने मांग की कि तीसरी कक्षा से पुनः संस्कृत विषय को प्रारंभ किया जाए।

RTO Add

विज्ञान मेलों की तर्ज पर खंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक संस्कृत मेले आयोजित किए जाएं, जिनमें चार्ट, प्रदर्शनी और शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल किया जाए। इसके अलावा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आधा घंटा संस्कृत वार्तालाप के लिए सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञापन में संस्कृत शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। परिषद ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत प्रवक्ता के पद सृजित करने और सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में संस्कृत विषय को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने की मांग रखी।

ये भी पढ़ें:  ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजगढ़ कॉलेज की महक ने हासिल किया स्वर्ण, इन खिलाड़ियों ने भी जीते पदक

इसके साथ ही परिषद ने ऐसे शिक्षकों जो किसी कारणवश बी.एड. करने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए विभाग के माध्यम से ब्रिज कोर्स करवाने का प्रावधान करने की मांग भी की।

इस अवसर पर महासचिव गोविन्द शर्मा और उपाध्यक्ष अमित शर्मा की अध्यक्षता में हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षण परिषद जिला सिरमौर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन में उठाई गई मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का 4 दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम तय, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा