बिलासपुर : जिला बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने शनिवार को स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और विपणन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ओमकांत ठाकुर ने समूहों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन उत्पादों को बाजार से जोड़ने और उनकी ब्रांडिंग के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
गौरतलब है कि दीपावली से पूर्व ‘व्यासपुर (Vyaspure)’ ब्रांड के अंतर्गत विशेष दीपावली गिफ्ट हैंपर लॉन्च किए जाएंगे। इस ब्रांड से बिलासपुर की महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन की नई राह खुलेगी।
इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के अंतर्गत बने मकानों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान तथा ग्राम सचिव उपस्थित रहे।