हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब धौलाकुआं के इन निशानेबाजों का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चयन

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित उत्तर क्षेत्र शूटिंग प्रतियोगिता में इन दोनों शूटरों ने अपने सटीक निशानों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की।

0

नाहन : हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब धौलाकुआं के सुरेश कुमार उर्फ मानू और देवांशी सिंह का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।

क्लब के कोच इंस्पेक्टर सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित उत्तर क्षेत्र शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

इसमें सुरेश कुमार ने 50 मीटर प्रोन फ्री राइफल इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 600 में से 571 अंक का प्रभावशाली स्कोर हासिल किया और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की।

वहीं, युवा निशानेबाज देवांशी सिंह ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल (सब-यूथ महिला) वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए 400 में से 372 अंक के सराहनीय स्कोर के साथ नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।

ये भी पढ़ें:  भाजपा कार्यकाल में हुए कार्यों का फीता काट रहे कांग्रेसी नेता: डा. बिंदल

उन्होंने बताया कि दोनों निशानेबाजों ने अपनी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से हिमाचल प्रदेश शूटिंग क्लब धौलाकुआं का नाम रोशन किया है।

क्लब के पदाधिकारियों ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उनके आगामी प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।