सिरमौर में चरस की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, SIU टीम ने की कार्रवाई

आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

0

शिलाई : सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने दो युवकों को 712 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार SIU सिरमौर की टीम ने गांव मिल्ला वाईफ्रकेशन के पास दबिश दी, जहां  दो युवकों को तलाशी के लिए रोका गया।

इस दौरान उनके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार (37) पुत्र जातीराम निवासी गांव व डाकघर व तहसील शिलाई और आशु वर्मा उर्फ अंकू (21) पुत्र स्व. संतराम निवासी अच्छोटी, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें:  DC प्रियंका वर्मा ने किया पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र योजना का शुभारंभ

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।