शिलाई : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पंचायत ग्राउंड शिलाई में आयोजित तीन दिवसीय 42वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि वह 42 वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।
इस प्रकार के आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं। युवाओं में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास इसी प्रकार की गतिविधियों से होता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए, तभी उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास सुनिश्चित होगा। हर्षवर्धन ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान किया।
इस मौके कर उद्योग मंत्री ने शिलाई स्टेडियम के लिए 15 लाख, सामुदायिक भवन शिलाई के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड के ऊपर से गुजर रही तारों को हटाने या उनकी उचित व्यवस्था करवाने का आश्वासन भी दिया।
अध्यक्ष हिमालय यूथ स्पोर्ट्स एवं कल्चर क्लब शिलाई रमेश नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय 42वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा, शिमला और सिरमौर जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे।
इसमें कबड्डी गर्ल्स की 10 टीमें और बॉयस कबड्डी की 30 टीमें, वॉलीबॉल की 20 टीमें, क्रिकेट 50 टीमें, चेस के 50 प्रतिभागी और बेडमिंटन की अंडर-16 की 50 टीमें, बेडमिंटन ओपन की 60 टीमें और 35 वर्ष से अधिक आयु की 70 टीमों के लगभग 900 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा।





