90 पदों के लिए 26 नवंबर को यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू, ट्रेनी आईटीआई फीमेल कैंडिडेट को रोजगार का मौका

इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल पर कैंडिडेट लाइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

0

सोलन : मैसर्ज जुपिटर सोलन टेक प्राइवेट लिमिटेड बद्दी की ओर से ट्रेनी आईटीआई फीमेल कैंडिडेट के 90 पदों पर भर्ती के लिए 26 नवंबर, 2025 को कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एनी ट्रेड (ब्यूटिशन व टेलरिंग के अतिरिक्त) व आयु 19 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

इन पदों की विस्तृत जानकारी आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस में प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल पर कैंडिडेट लाइन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर में बाइक पर हो रही थी इस प्रतिबंधित सामान की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा 30 साल का युवक

उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी प्रमाण पत्रों व दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 26 नवंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  आपके पास भी आए ये टीम तो सवालों का दें सही जवाब, सफल बनाएं अभियान