मंडी : सदर उपमंडल में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट 18 दिसम्बर को छोटा पड्डल स्थित बैडमिंटन कोर्ट के सामने वाली सड़क पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम सदर मंडी रुपिंदर कौर ने दी।
एसडीएम ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना फॉर्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर और निर्धारित फाइल सहित लेकर उपस्थित हों। बिना फोटो, बिना फाइल और अधूरे भरे फॉर्म किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से Parivahan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकेगी।






