ऑपरेशन नाइट डोमिनेंस: बद्दी पुलिस की कड़ी नाकेबंदी, 1000 से अधिक वाहनों की जांच, कई चालान भी काटे

एसपी बद्दी विनोद धीमान के नेतृत्व में जिले के सभी थानों और चौकियों की पुलिस टीमों ने मुख्य चौराहों, हाईवे क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर नाके स्थापित किए।

0

बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी ने बीती रात “ऑपरेशन नाइट डोमिनेंस” के तहत पूरे जिले में अपनी उपस्थिति को सशक्त करते हुए एक व्यापक और सघन रात्रिकालीन नाकेबंदी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसना, नशाखोरी की रोकथाम, सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और रात्रिकालीन कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था।

एसपी बद्दी विनोद धीमान के नेतृत्व में जिले के सभी थानों और चौकियों की पुलिस टीमों ने मुख्य चौराहों, हाईवे क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर नाके स्थापित किए।

अभियान के दौरान पुलिस ने रात्रि में यात्रा कर रहे लगभग 1000 से अधिक वाहनों की सघनता से जांच की, जिससे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण का दबाव बना।

ये भी पढ़ें:  बनोग-जाबल का बाग-कांशीवाला सड़क निर्माण को 12.36 करोड़ मंजूर

साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 112 चालान और सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध (COTPA) अधिनियम के अंतर्गत 12 चालान जारी किए गए।

इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने स्वयं रात्रि में फील्ड में पहुंचकर विभिन्न नाकों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, दस्तावेज जांच प्रक्रिया और कर्मचारियों की तैनाती का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर ही पुलिस बल को ट्रैफिक अनुशासन, नशा रोकथाम और अपराध नियंत्रण के लिए और अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए।

एसपी विनोद धीमान, एसएसपी अशोक वर्मा और डीएसपी बद्दी योगराज चंदेल के संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान ने क्षेत्र में पुलिस की मजबूत उपस्थिति का एहसास कराया।

ये भी पढ़ें:  NDPS मामले में नाहन निवासी दोषी करार, अदालत ने सुनाई ये सजा

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के सक्रिय अभियानों से आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना और अधिक मजबूत होती है, जबकि असामाजिक तत्वों में भय और नियंत्रण की स्थिति बनती है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की कि वे सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। नशे से दूर रहें। इसके साथ साथ किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या इमरजेंसी नंबर पर दें।

ये भी पढ़ें:  स्कूल में मासूम बच्चियों से करता था अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार