डलहौजी में विंटर फेस्टिवल- 2025 के सफल आयोजन को लेकर DC ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश

उन्होंने निर्देश दिए कि 25 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक संध्या में 2 से 3 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, फेस्टिवल की अंतिम संध्या 31 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रात 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी, ताकि नववर्ष का स्वागत उत्सवी माहौल में किया जा सके।

0

चंबा : डलहौजी में विंटर फेस्टिवल-2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को डीसी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। फेस्टिवल 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि यह उत्सव डलहौजी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना आवश्यक है।

डीसी ने एसडीएम डलहौजी को निर्देश दिए कि सुभाष चौक और गांधी चौक में आयोजन के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन सुबह होटल एसोसिएशन के सहयोग से हेरिटेज वॉक आयोजित की जाए, ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोग डलहौजी की प्राचीन विरासत एवं सांस्कृतिक महत्व से रूबरू हो सकें।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल में 85 लाख रुपये के लालच में पति ने रची पत्नी की फर्जी मौत की साजिश, जानिए पूरा मामला

उन्होंने निर्देश दिए कि 25 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक संध्या में 2 से 3 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं, फेस्टिवल की अंतिम संध्या 31 दिसंबर को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रात 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी, ताकि नववर्ष का स्वागत उत्सवी माहौल में किया जा सके।

डीसी ने एसडीएम डलहौजी को यह भी निर्देश दिए कि फेस्टिवल में अतिरिक्त आकर्षक गतिविधियां शामिल की जाएं, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत और पर्यटकों के लिए रोचक बन सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली दुकानें पूरे सप्ताह नियमित रूप से संचालित रहें और स्वयं सहायता समूहों की दुकानें अलग-अलग स्थानों पर सुव्यवस्थित तरीके से लगाई जाएं।

ये भी पढ़ें:  स्कार्पियो गाड़ी से हो रही थी चिट्टे की तस्करी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, नकदी भी बरामद

फेस्टिवल में भाग लेने वाले कलाकारों, अधिकारियों, कर्मचारियों और बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के लिए रहने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। फेस्टिवल के दौरान जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता दी जाएगी, जिसके अंतर्गत कुंजड़ी मल्हार, मुसादा गायन सहित स्थानीय लोक कलाकारों को अधिक से अधिक मंच दिया जाएगा, ताकि चंबा की विरासत को व्यापक पहचान मिले।

डीसी ने कहा कि फेस्टिवल में अग्नि से जुड़ीं कलाबाजियां न करें, जबकि पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को शामिल करना सुनिश्चित बनाएं। बैठक में एसडीएम डलहौजी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने विंटर फेस्टिवल की अब तक की तैयारियों की विस्तृत जानकारी डीसी को दी। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार और एसडीएम डलहौजी अनिल कुमार भारद्वाज वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

ये भी पढ़ें:  प्राकृतिक खेती से उगाई हल्दी की खरीद के लिए सीएम ने जारी किया पंजीकरण प्रपत्र, इस न्यूनतम मूल्य पर खरीदेगी सरकार