चंबा साथी एप पर बनेगा स्वयंसेवकों का डिजिटल डेटाबेस, आपदा के वक्त तुरंत संदेश भेजने और समन्वय बनाने में मिलेगी मदद

डीसी ने कहा कि इस एप के माध्यम से स्वयंसेवक अपने संपर्क विवरण स्वयं भी अपडेट कर सकेंगे। साथ में जिला प्रशासन को प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल, कार्यक्रमों और गतिविधियों का रिकॉर्ड एक ही मंच पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा।

0

चंबा : डीसी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ‘चंबा साथी’ एप के माध्यम से सभी प्रशिक्षित एवं सक्रिय स्वयंसेवकों का समग्र डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की आपदा, आपात स्थिति या प्रशासनिक आवश्यकता के समय त्वरित संचार और प्रभावी सहयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

डीसी मंगलवार को चंबा साथी एप के संबंध में एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले में आपदा मित्र, नैसकॉम फाउंडेशन के डिजिटल एंबेसडर, स्वीप, स्वयंसेवक, रक्तदाता समूह, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर्स एवं अन्य कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य प्रशासन को सहायता प्रदान कर रहे हैं, लेकिन इन सभी समूहों की कोई एकीकृत डिजिटल सूची उपलब्ध न होने के कारण आपातकालीन परिस्थितियों में संदेश भेजने और समन्वय स्थापित करने में कठिनाई सामने आती है।

ये भी पढ़ें:  1926 महिलाओं को ‘प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ की किश्त जारी, ये महिलाएं भी होंगी शामिल

उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवकों के साथ प्रभावी रूप से संपर्क कर पाने के उद्देश्य से चंबा साथी एप को एक कार्यप्रवाह आधारित आधुनिक स्वयंसेवक प्रबंधन प्रणाली के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों द्वारा प्रशिक्षित वर्तमान एवं भविष्य के स्वयंसेवकों की पूरी जानकारी समय-समय पर अपडेट रहेगी। साथ ही प्रारंभिक संचार एसएमएस और मेल के माध्यम से तुरंत भेजा जा सकेगा।

डीसी ने कहा कि इस एप के माध्यम से स्वयंसेवक अपने संपर्क विवरण स्वयं भी अपडेट कर सकेंगे। साथ में जिला प्रशासन को प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल, कार्यक्रमों और गतिविधियों का रिकॉर्ड एक ही मंच पर डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगा।

ये भी पढ़ें:  मोहल्ला गोविंदगढ़ को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, एसपी को शिकायत सौंप मांगी कार्रवाई

डीसी ने एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों से कहा कि एप को सरल, उपयोगकर्ता-अनुकूल और त्रुटिरहित बनाया जाए और जिला रोजगार अधिकारी को कंपनी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में एलिगो क्रिएटिव सर्विस के प्रतिनिधियों ने एप की कार्यप्रणाली और डिजाइन को लेकर विस्तृत जानकारी दी और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की आवश्यकताओं के अनुरूप सभी फीचर्स तैयार किए जाएंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार व जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान सहित एलिगो क्रिएटिव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें:  वॉटर स्पोटर्स फेस्टिवल के लिए हो जाइए तैयार, गोविंद सागर झील और कोल डैम में गूंजेंगी रोमांच की लहरें