कालाअंब मजदूर पिटाई मामले में बड़ा अपडेट : नारायणगढ़ पुलिस थाने में हत्या और एट्रोसिटी का केस दर्ज

यह मामला जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के चूली गांव के तीन युवकों लखनपाल, विजय और नीरज से जुड़ा है, जो औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मजदूरी करते थे। आरोप है कि गत दिनों तीनों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गई, जिसमें लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

0

नाहन/नारायणगढ़ : हरियाणा की सीमा से सटे कालाअंब क्षेत्र में मजदूर युवक की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में अब हत्या और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पहले नाहन में जनवादी संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन किया और इसके बाद सीधे हरियाणा के नारायणगढ़ पहुंचे, जहां प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम नारायणगढ़ और पुलिस थाना प्रभारी नारायणगढ़ से मुलाकात कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई।

RTO Add

VIDEO : https://www.facebook.com/share/v/1BwAueUt29/

यह मामला जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के चूली गांव के तीन युवकों लखनपाल, विजय और नीरज से जुड़ा है, जो औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में मजदूरी करते थे। आरोप है कि गत दिनों तीनों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गई, जिसमें लखनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पीजीआई ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना में घायल नीरज का इलाज चल रहा था, जो हाल ही में उपचार के बाद घर लौटा है। इसके बाद उसने पूरे घटनाक्रम को लेकर नारायणगढ़ पुलिस थाने में बयान दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने हत्या और अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:  CM सुक्खू के निर्देश : मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाए विभाग

इससे पहले गुरुवार को नाहन में सीटू और हिमाचल किसान सभा के बैनर तले पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने मीडिया के समक्ष घटना की जानकारी दी और पुलिस प्रशासन व सरकार से न्याय की गुहार लगाई। जनवादी संगठनों ने इस मामले में एसपी सिरमौर को ज्ञापन सौंप हस्तक्षेप की मांग उठाई। साथ ही ग्रामीणों और संगठनों ने पीड़ित परिवार और गवाहों को सुरक्षा देने की भी मांग की। इस दौरान हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, सीटू राज्य सचिव आशीष कुमार, किसान सभा जिला अध्यक्ष सतपाल मान, इंद्रजीत, महिला मंडल की अध्यक्ष सीता देवी, शेर सिंह और जनवादी महिला समिति से रेणु सहित कई जनवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: अब इन 59 खेलों से खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी में स्पोर्ट्स कोटे की सुविधा, अधिसूचना जारी

प्रदर्शन के बाद सभी प्रदर्शनकारी हरियाणा के नारायणगढ़ पहुंचे, जहां प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू सिरमौर से आशीष कुमार व अंबाला से रमेश नन्हेड़ा ने किया। इस दौरान मृतक लखनपाल के पिता रोशन लाल, मासी संतोष चौहान व घायल मजदूर नीरज की माता कांता देवी भी शामिल हुईं। वहीं, अंबाला जिला के सीटू महासचिव सतीश सेठी, टेकचंद, बरखा राम धीमान आदि सैकड़ों लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए। ददाहू ग्राम पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग ने भी संबोधित किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग रखी।

सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और एक मजदूर की जान चली गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक संगठन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग उठाई। उधर, नारायणगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ ललित कुमार ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या और एट्रोसिटी में केस दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल युवक नीरज के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  ददाहू-पनार सड़क पर चिट्टे के साथ ये शख्स गिरफ्तार, बाइक में छिपाकर ले जा रहा था नशा