हरिपुरधार बस हादसा: 14 की मौत, 52 घायल, गांव-गांव पसरा मातम, यहां मृतकों और घायलों की पूरी सूची

सड़क हादसे ने पूरे गिरिपार क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। शिमला से सोलन व राजगढ़ होते हुए हरिपुरधार के रास्ते कुपवी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 66 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं।

0

नाहन : जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार में शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गिरिपार क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। शिमला से सोलन व राजगढ़ होते हुए हरिपुरधार के रास्ते कुपवी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में करीब 66 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 यात्री घायल हुए हैं। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

RTO Add

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर किया गया। कई घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सोलन, संगड़ाह, नाहन और शिमला पहुंचाया। अलग-अलग स्थानों पर घायलों को ले जाने के कारण देर शाम तक घायलों की सही संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:  नाहन शहर में अव्यवस्था पर प्रशासन का एक्शन, SDM ने पार्किंग, ट्रैफिक, ई-रिक्शा और स्ट्रीट वेंडर्स पर जनता से मांगे सीधे सुझाव

सूचना मिलते ही जिला सिरमौर की डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। डीसी प्रियंका वर्मा ने डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन वार्ड खाली करवाया गया और घायलों के उपचार के लिए करीब 10 डॉक्टरों को ड्यूटी पर तैनात किया गया।

पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के बाद घायल यात्रियों को सोलन, नाहन और शिमला ले जाया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को सिविल अस्पताल संगड़ाह और मेडिकल कॉलेज नाहन में किया जाएगा, जिसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों की पहचान के लिए टीमें भेजी गई हैं। हादसे के बाद जिला शिमला और सिरमौर में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव-गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक हादसे से सहमे हुए हैं।

बस हादसे में मृतकों की सूची
1. हिमांशी पुत्री आशीष, निवासी ग्राम चंजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला
2. हीमा पत्नी जालम सिंह, निवासी ग्राम धौलट, डाकघर चडोली, तहसील कुपवी, जिला शिमला
3. सनम पुत्री संत राम, निवासी ग्राम पाब, डाकघर जरवा, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर
4. बलबीर सिंह, निवासी ग्राम बेचड़ का बाग, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर
5. विलम सिंह पुत्र चाजू राम, निवासी ग्राम जुडू शिलान, तहसील कुपवी, जिला शिमला
6. प्रोमिला देवी, पुत्री कृपा राम, निवासी ग्राम चंजाह, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला
7. सूरत सिंह पुत्र संग्रू, निवासी ग्राम कांडा बाना, तहसील कुपवी, जिला शिमला
8. सुमन पुत्री रण सिंह, निवासी ग्राम डौंची कोठियाना, तहसील कुपवी, जिला शिमला
9. रमेश पुत्र दई सिंह, निवासी ग्राम बोरा, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला सिरमौर
10. कियान पुत्र विलम, निवासी नोहरा बोरा, तहसील कुपवी, जिला शिमला
11. रियांशी, पुत्री दिलावर सिंह, निवासी बोरा, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी, जिला शिमला (9)
12. मोहन सिंह, निवासी चोरास, नौहराधार
13. प्रियंका, पुत्री धर्म सिंह, निवासी ग्राम पंजाह, डाकघर कोरग, उप-तहसील हरिपुरधार, जिला सिरमौर
14. अज्ञात महिला, (पहचान अब तक नहीं हो सकी)

ये भी पढ़ें:  शिलाई में याद किए संविधान निर्माता, उल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

घायलों की सूची
अभय (18), कुलदीप, मनोज (18), अवनी (13), निकिता (24), धर्म सिंह (45), सिमरन (15), संजू (22), शीतल (32), आराध्या (10), सुगना (40), नरेंद्र (42), मोहर सिंह, ममता (22), अदिति (14), विनीता (40), विजय (17), मनोज (22), टीना रावत (20), मनीषा (23), योगी, राहुल, सुनील, सिंटा (17), अंबिका, सूरज, ललित, संजय, राज, विंटा, साक्षी, पूनम, अंकिता, खजान सिंह, प्रिया, रंजू, दिनेश पुत्र गुलाब सिंह, निशांत पुत्र गुमान सिंह निवासी कुपवी, उषा पुत्री संदीप कुपवी, आस्था पुत्री प्रताप सिंह, नारिया (40) कुपवी, निहारू राम पुत्र संकर दास कुपवी, अंबिका पुत्री भागमल, सेल चुनवी, चंदा राम पुत्र दोताराम नौहराधार, प्रियंका पत्नी नवीन कुमार नौहराधार, कल्पना पत्नी कुलदीप सेल पाब, तमन्ना पुत्री जगदीश संगड़ाह, रंजना पुत्री सुरेश, मनीष पुत्र जगत सिंह बोरा, सुमन पुत्री विलम सिंह कुपवी, अमित कुमार पुत्र जगत सिंह कुपवी, अभिनंदन (7) पुत्र जगत सिंह निवासी कुपवी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  विधायक सोलंकी ने हाई स्कूल मलगांव के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, मेधावी भी किए सम्मानित