नाहन|
जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके की कांडो कांसर पंचायत में रविवार को सेवानिवृत्त एवं बुजुर्ग समिति कांसर (बड़ा गांव) की पहली कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें राम सिंह नेगी को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई, जबकि मोहनलाल को महासचिव नियुक्त किया गया.
वहीं, राजेंद्र दत्त, बाबूराम व रणजीत सिंह नेगी को उपाध्यक्ष, नारायण सिंह व मुल्तान सिंह नेगी को सहायक सचिव, हरि सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष, मदन सिंह, जगमोहन व बीर सिंह नेगी को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया.
इसके साथ साथ कर्म सिंह को समिति संपर्क प्रमुख, सुरेंद्र मोहन को सहायक संपर्क प्रमुख, हेतराम को व्यवस्था प्रमुख, इंद्र सिंह को सहायक व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया. इसके अलावा सुखचैन सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, बलवीर, तेजवीर सिंह, श्यामलाल, बीर सिंह, सोहन सिंह, शमशेर सिंह, कृष्ण दत्त. सतीष, चमन, पृथ्वी सिंह, मायाराम, परमानंद, राजेंद्र, जगदीप, बीरबल, सोहन सिंह और राम सिंह को मुख्य सदस्य समिति में शामिल किया गया.
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव के विकासात्मक समेत अन्य कार्यों के लिए अब हर माह समिति की बैठक आयोजित होगी. इस दौरान गांव के विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई और निर्णय लिया कि गांव के किसी भी गरीब, मेधावी बच्चों की आगे की पढ़ाई जैसे कई सामाजिक सरोकार और धार्मिक कार्यों में भी समिति अपना अहम योगदान देगी.
- खिजवाड़ी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम : लंबी कूद में अर्जुन व सोनिका, भाषण में साक्षी अव्वल
- हिमाचल के इस जिले में 6 लाख लोगों के हार्ट का नहीं कोई रखवाला, इलाज को आखिर कब तक बाहरी राज्यों की दौड़?
- KISAN ADVISORY : मूली की ये किस्म उगाएं और 50 से 55 दिन में तैयार पाएं फसल, खरपतवारों से हैं परेशान तो…
- बहुचर्चित गुड़िया केस से जुड़े मामले में बड़ा फैसला, पूर्व आईजी सहित 8 पुलिस कर्मी दोषी करार
- सिरमौर में मिले टीबी के 18 नए रोगी, इन लक्षणों वाले लोग जरूर करवा लें अपनी जांच