पांवटा साहिब :  1.054 किलोग्राम भुक्की सहित एक धरा, रात्रि गश्त पर थी पुलिस

0
1.054 किलोग्राम भुक्की

पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर पुलिस ने 1.054 किलोग्राम भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है. यहां पुलिस ने गश्त के दौरान गुज्जर कॉलोनी (पांवटा साहिब) के पास आरोपी ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियों, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.