पांवटा साहिब|
जिला सिरमौर पुलिस ने 1.054 किलोग्राम भुक्की के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है. यहां पुलिस ने गश्त के दौरान गुज्जर कॉलोनी (पांवटा साहिब) के पास आरोपी ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियों, डाकघर बातामंडी, तहसील पांवटा साहिब से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की. डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है.
- ये भी पढ़ें:
क्रिकेट का क्रेज : सिरमौर में एक करोड़ की ईनामी राशि के टूर्नामेंट! जगह-जगह आयोजन, जबरदस्त उत्साह - सिरमौर के एक सरकारी स्कूल की 2 छात्राएं एक साथ लापता, तलाश में भेजी पुलिस टीम
- सिरमौर में 10.6 ग्राम चिट्टे और करंसी नोट के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार, कार में हो रही थी तस्करी
- SIRMAUR: ऑटोमाइज होंगी जलशक्ति विभाग की वाटर स्कीमें, शिलाई में प्रयोग सफल, ये मिलेगा फायदा