नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार देर शाम एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया है. सूचना मिलते ही एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा भी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सागर कुमार (31) निवासी शिवपुरी रोड़, अमरपुर मोहल्ला, नाहन के रूप में हुई है.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
जानकारी के अनुसार देर शाम करीब पौने 8 बजे के करीब सागर ने अपने ही घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रात साढ़े 9 बजे तक पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी और मामले की जांच में जुटी थी. फिलहाल, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस जांच के बाद ही यह बात सामने आ सकेगी कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है.