पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पांवटा साहिब में पुलिस ने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले 2 आरोपियों के कब्जे से 323 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की थी.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
अब पुलिस ने एक बार फिर एक के बाद एक नशा सप्लायरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. दो दिन के भीतर पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 32.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेश पर जिला में नशा तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसके तहत पुलिस इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. जिला के डीएसपी और समस्त थाना प्रभारियों को सख्ती के साथ नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद से पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर है.
मंगलवार शाम पुलिस ने तीन मामलों की सूचना मीडिया के साथ साझा की. इसके मुताबिक पुलिस ने बैक टू बैक दो अलग-अलग मामलों में कुल 16.8 ग्राम चिट्टे के साथ महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें से एक मामले में पुलिस ने पिंकी निवासी वार्ड नंबर-10 देवीनगर, पांवटा साहिब के घर की तलाशी के दौरान 8.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया. इस मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंकी अपने घर से चिट्टा बेचने का अवैध धंधा करती है.
वहीं, एक अन्य मामले में मंगलवार को ही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सनवर अली उर्फ सोनू निवासी गांव कुंजा ग्रांट, डाकघर ढालीपुर तहसील विकासनगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड के कब्जे से नजदीक कन्या स्कूल पांवटा साहिब के पास से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
इससे पहले एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी चालक विशाल (25) निवासी पांवटा साहिब के कब्जे से जल शक्ति उपमंडल पांवटा साहिब कार्यालय के पास से 16 ग्राम चिट्टा और 2550 रूपये की नकदी बरामद की थी.
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इन तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांवटा साहिब में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विशाल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जबकि आरोपी पिंकी और सनवर अली को बुधवार को पुलिस रिमांड प्राप्त करने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस तीनों ही मामलों में आगामी जांच में जुटी है.