RSS की मासिक पत्रिका ‘मातृवंदना’ विशेषांक एवं ‘दिनदर्शिका’ का विमोचन

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की मासिक पत्रिका ‘मातृवंदना’ विशेषांक एवं ‘दिनदर्शिका’ का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओएस चौहान (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) और मुख्य वक्ता भोलेश्वर ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई. इसके बाद मुख्य अतिथि ओएस चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “मातृशक्ति का सम्मान एवं राष्ट्रवादी साहित्य का प्रचार-प्रसार समाज को नई दिशा प्रदान करने में सहायक होता है”. उन्होंने मातृवंदना पत्रिका के इस विशेषांक की सराहना करते हुए इसे भारतीय संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रभक्ति का सशक्त माध्यम बताया.

मुख्य वक्ता भोलेश्वर ने “मातृवंदना” विशेषांक की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक पत्रिका नहीं बल्कि भारतीय संस्कार, विचारधारा और जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास है.

उन्होंने विमोचित “दिनदर्शिका” की उपयोगिता बताते हुए कहा कि यह केवल तिथियों और पर्वों का संकलन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति एवं प्रेरणादायक विचारों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करेगा.

इस समारोह में बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, समाजसेवी, साहित्यकार एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी वक्ताओं ने ‘मातृवंदना’ विशेषांक को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस प्रयास की सराहना की.

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे राष्ट्रवादी एवं सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.