रामनवमी पर भूर्षिंग महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भंडारे का आयोजन

0

सराहां : जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के आराध्य देव भूर्षिंग महादेव मंदिर में रामनवमी के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया.

इस दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ सहित हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर महादेव के प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर सिरमौरी मंदिर पंचायत के चनेना गांव निवासी बिशन सिंह ठाकुर, धर्म सिंह ठाकुर व जगमोहन ठाकुर ने मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया था, जहां हजारों की संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

विदित रहे कि प्रत्येक रविवार को मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है. पिछले कुछ वर्षों से वीकेंड पर प्राचीन शिव मंदिर भूर्षिंग महादेव पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, मंदिर कमेटी कथाड की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, पीने के पानी व प्रसाद आदि की व्यवस्था जारी है.