किन्नौर : हिमाचल घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक की खतरनाक पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दिवेश मान पुत्र प्रेम कुमार निवासी अशोक विहार, दिल्ली के तौर पर हुई है. हादसा जिले के रोला ढांक नामक खतरनाक स्थान पर गत शाम पेश आया.
जानकारी के अनुसार दिवेश मान कल्पा से टैक्सी में रोधी गांव के समीप स्थित रोला ढांक नामक स्थल पर घूमने गया था. टैक्सी चालक फूल सिंह ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब दिवेश टैक्सी के पास नहीं लौटा तो उन्होंने संपर्क साधने की कोशिश की. संपर्क नहीं हुआ तो वह ढांक के पास पहुंचे, जहां दिवेश गहरी खाई में गिरा दिखा.

हादसे की जानकारी 112 हेल्पलाइन पर दी गई. इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां खाई में गिरे पर्यटक को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला.
एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.